m-हमारा कोई काम नहीं हो रहा, जनता त्राहि-त्राहि कर रही : रामकरण
विधायक रामकरण काला ने कहा कि हमारा कोई काम नहीं हो रहा, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। विधायक को स्वैच्छिक कोष के लिए 5 करोड़ रुपये 5 वर्ष में दिए जाने का नियम है, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। वास्तव में 5 करोड़ प्रति वर्ष अनुदान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की 40 रजिस्ट्रियां रूकी पड़ी हैं लेकिन नगरपालिका के सचिव, एमई व जेई के असहयोग व हठधर्मी के कारण नहीं हो रही जिससे जनता परेशान है। झांसा रोड से ठोल रोड तक सड़क का बुरा हाल है लेकिन संबंधित ठेकेदार घोर लापरवाही व मनमर्जी कर रहा है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इलाके में किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का आज तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। जरूरतमंद जनता के बीपीएल कार्ड कट गए, जमींदारों को खाद उपलब्ध नहीं हो रहा, बिजली के बिल बहुत बढ़ कर आ रहे हैं। विकास कार्य ठप्प पड़े हैं व जोहड़ ओवरफ्लो हो रहे हैं। कठवा में सड़कें व पुली नहीं है। अफसरों को लगाने के लिए पैसा नहीं मिल रहा। बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वार अधूरा पड़ा है। बराड़ा रोड पर आईटीआई अधूरी पड़ी है। विधायक ने कहा कि स्थिति चिंताजनक है। वह शीघ्र ही पूरे क्षेत्र में जन समस्याएं जानने के लिए बड़ा जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।