m- बाबैन के विकास कार्यों को लेकर सीएम से की मुलाकात
सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से बाबैन में होने वाले विकास कार्यो को लेकर मुलाकात की। गोल्डी ने बताया कि बाबैन की कुछ मुख्य मांगे हैं, जिन्हें लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाबैन की जो भी मुख्य मांगे हैं, उन पर जल्द काम किया जाएगा। साथ ही लाडवा के विकास कार्यो में भी किसी भी प्रकार कमी नहीं रहने दी जाएगी। सरपंच सिगला ने कहा कि जल्द बाबैन क्षेत्र में दौरा करके जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उन्हें अधिकारियों से बात करके तुंंरत हल करवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबैन पंचायत के जो भी कार्य अधूरे पड़े है, उन्हें भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। सरपंच संजीव गोल्डी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी दी जा रही है जिसे प्रदेश के युवा खुश दिखाई दे रहे है।