m- वेदांता स्कूल में एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता आयोजित
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द में 6 से 8 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, मोबाइल का प्रभाव, समय का महत्व, नेतृत्व क्षमता, और खेलों का जीवन में महत्व जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के विजेता युवराज, अनन्या, ऋथिका चौहान, दीक्षा को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या वीना दारा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तैयार होते हैं। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर प्रदीप नैन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को न केवल मंच पर बोलने का अवसर देती हैं, बल्कि उन्हें त्वरित सोचने, स्पष्ट अभिव्यक्ति और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा भी देती हैं।