सृष्टि के निर्माण में भगवान विश्वकर्मा का अहम योगदान : सुधा
विश्वकर्मा जयंती पर्व शिल्पकारों, इंजीनियरों और तकनीशियनों के सम्मान में आयोजित किया जाता है। सृष्टि के निर्माण में भगवान विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा है। भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग के महत्व और शिल्पकारों के योगदान के बारे में लोगों को जागरूक करने का ये मौका है। विश्वकर्मा जयंती समारोह सामाजिक एकता और समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करता है। ये विचार पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बुधवार को धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा द्वारा रेलवे रोड पर आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में कहे। उन्होंने सभा को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले सुभाष सुधा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। समारोह में पूर्व मंत्री ने धीमान समाज के वरिष्ठ नागरिकों व होनहारों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। इस योजना में नाव बनाना, शस्त्रागार, लोहे के औजार बनाना, सुनार, कुंभकार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, खिलौने बनाना, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के जाल बनाने का काम शामिल है। योजना में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े दस्तकारों को प्रशिक्षण, टूल किट व बैंक लोन की सुविधा प्रदान जा रही है। कारीगरों को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ एक लाख रुपये (पहली किश्त) और दो लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। पंजीकरण के बाद इन कारीगरों को कौशल विकास केंद्रों में पांच दिन की ट्रेनिंग करवाई जाएगी और टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार का अनुदान दिया जाएगा। इस मौके पर सुंदरलाल धीमान, राजकुमार, राजकुमार धीमान, मलकीत ढांडा, बलराम धीमान, सुलेख चंद, रोशन लाल, वेद प्रकाश, सुखवंत, राजेंद्र धीमान, पार्षद सौरभ, अनिरुद्ध कौशिक, गगन कोहली, देशराज धीमान व सुदेश धीमान मौजूद रहे।