कारीगरों व श्रमिकों के आराध्य हैं भगवान विश्वकर्मा : देवेंद्र हंस
भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संदीप सैनी व नगरपालिका के समस्त पार्षदों ने की। कार्यक्रम में गुहला विधायक देवेंद्र हंस व समाजसेवी विनेश मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्ण चंद सैनी, राहुल राणा, सुखबीर ने लोगों को शुभकामनाएं दीं। हवन के बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देवेंद्र हंस ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा कारीगरों व श्रमिकों के आराध्य देव हैं। सुभाष धीमान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है, इसलिए इस दिन देशभर में कारखानों, मशीनों और औजारों की विशेष पूजा की जाती है। कार्यक्रम में मोहन लाल, राधे श्याम, गुरदीप सिंह, मलखान सिंह, रामचंद्र जांगड़ा, संगीता, सतीश जांगड़ा, रामप्रताप, छोटा सैनी, जगदीश सैनी, बग्गा आर्य, रामबीर सैनी, साहिल जांगड़ा, सुरजीत सैनी, राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।