भगवान विश्वकर्मा दिवस पर गांव पाई में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बसपा के प्रदेश सचिव व जॉन प्रभारी डॉ. मनोज ग्रोवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के रचयिता और शिल्पकला के देवता के रूप में पूजा जाता है। उन्हें शिल्पकला का जनक माना जाता है। इस दिन कारीगर, शिल्पकार, इंजीनियर और तकनीशियन अपनी कला और कौशल का सम्मान करते हैं और भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सर्व समाज के महापुरुषों का सम्मान करती है और उनकी विचाधारा पर चलकर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाएगी। डॉ. ग्रोवर ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की शिक्षाए हमें अपनी कला और कौशल को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद कुराड़, जांगड़ा धर्मशाला प्रधान मनफूल जांगड़ा, सेक्टरी सुरजीत जांगड़ा, कैशियर बीरभान जांगड़ा, जिला प्रभारी डाॅ. गुलाब भाटिया, होशियार सिंह जखोली, जिला उपाध्यक्ष पवन शास्त्री, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम जांगड़ा, हल्का पूंडरी प्रभारी सीताराम पिलनी, वरिष्ठ बसपा नेता रामफल पाई, संदीप पाई मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×