भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम व कौशल के प्रतीक : हरविन्द्र कल्याण
विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विस अध्यक्ष
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने शिल्प, निर्माण और निपुणता के माध्यम से समाज को प्रगति का मार्ग दिखाया। वे सृजन, परिश्रम और कौशल के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज को आत्मनिर्भरता और प्रगति की दिशा दिखाई। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण बुधवार को श्री विश्वकर्मा महासभा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और नमन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम व कौशल के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज को सिखाया कि परिश्रम और कौशल से हर कार्य संभव है। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों की ओर से रखी गई कुछ मांगों पर उन्होंने कहा कि उनकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा चौक के नवीनीकरण या सौंदर्यीकरण के लिए नक्शा तैयार कर दें, आवश्यक राशि भिजवाना मेरी जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र ने बीते दस वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारे बच्चों में मेहनत और निपुणता का संस्कार हो। वे अपने कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करें और समाज व देश के निर्माण में योगदान दें। साथ ही, हमें ऐसा समाज बनाना चाहिए जो भाईचारे, प्रेम और एकता की मिसाल पेश करे। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, मार्केट कमेटी चेयरमैन राजकुमार पालीवाल, प्रधान गुलाब, उप-प्रधान ओमदत्त पांचाल, कोषाध्यक्ष बंटी, सचिव श्रवण कुमार पांचाल, पूर्व प्रधान धर्मपाल पांचाल, संरक्षक रामकिशन, सदस्य रमेश पांचाल, सुभाष, जनार्दन पांचाल मौजूद रहे।