भगवान विश्वकर्मा शिल्पकला और कुशलता के प्रतीक : आदित्य सुरजेवाला
भगवान विश्वकर्मा के जन्मोत्सव पर मलिकपुरिया मोहल्ला स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने शिरकत की। आयोजन विश्वकर्मा प्रचार समिति द्वारा किया गया, जो पिछले 70 वर्षों से हर साल इस दिन हवन व भंडारे का आयोजन करती आ रही है। संस्था के प्रधान जयदेव धीमान ने बताया कि यह आयोजन कारीगरों के आराध्य भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है जो शिल्प कला और कुशलता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था 70 सालों से इस परंपरा को जीवंत रखे हुए है, ताकि समाज में एकता और भाईचारे की भावना मजबूत हो। इस बार भी हवन के माध्यम से भगवान की आराधना की गई और लगभग 1000 लोगों को भंडारे के रूप में प्रसाद वितरित किया गया। कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर चरण वंदना करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा कारीगरों के संरक्षक हैं और हम उनका सम्मान करते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे आयोजनों से सामाजिक सद्भाव बढ़ता है। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामुदायिक एकता को मजबूत करने का माध्यम भी साबित हुआ। इस अवसर पर संस्था से रोशन लाल धीमान, उपप्रधान कपिल धीमान, कैशियर अनिल धीमान, सचिव राहुल धीमान, ललित धीमान, दीपक धीमान, सौरभ, शानू व सुमित मौजूद रहे।
