भगवान वामन ने किया जलविहार, मंदिरों में हुए विराजित
वामन पूजा उत्सव श्रद्धा से संपन्न
भगवान वामन द्वारा भव्य रूप से सजे हिंडोलों के नौरंगराय सरोवर में जल विहार करने के साथ ही तीन दिवसीय एेतिहासिक वामन द्वादशी उत्सव श्रद्धा व उत्साह से संपन्न हो गया। आज पुरानी अनाज मंडी में सजे भव्य पंडाल से शोभायात्रा रवाना हुई। विधायक असीम गोयल व मेला संयोजक नरेश अग्रवाल, सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भगवान की सवारी को जल विहार के लिए रवाना किया। विभिन्न धार्मिक झांकियों और बाहर से बुलाए गए बैंडों द्वारा सुनाई गई धार्मिक व देशभक्ति की धूनों पर श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर रहे। भगवान वामन के बाल स्वरूप और भगवान श्री राम की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही। नगर के सजाए गए बाजारों से भगवान की सवारी पांच हिंडोलों में निकली जिसके दर्शन करने के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में शोभायात्रा के मार्ग में खड़े थे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी से प्रारंभ होकर तंदुरान बाजार, कोतवाली बाजार, सर्राफा बाजार, दाल बाजार, जैन बाजार, हलवाई बाजार, महावीर जैन मार्ग, बाजार बस्ती राम, गेंडामल धर्मशाला, कुम्हार मंडी, पुराना सिविल अस्पताल चौक से होते हुए नौरंगराय सरोवर पर पहुंची और भगवान वामन के हिंडोलों को जल विहार करवाकर वापस उसी रास्ते से बड़ा ठाकुर द्वारा, राधे श्याम मंदिर, कलाल माजरी व नौहरियां मंदिर में दोबारा प्रतिष्ठित करके संपन्न हो गया।