भगवान धन्वंतरि ने सर्वजन कल्याण के लिये दिया आयुर्वेद का ज्ञान : डॉ़ सुशील
धनतेरस की संध्या पर नेशनल इंटीग्रिटी मेडिकल एसोसिएशन ने धन्वंतरि पूजन किया। दीप प्रज्वलित कर भगवान धन्वंतरि को माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अमित रोहिल्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महासचिव डॉ. प्रदीप ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। संगठन के वरिष्ठ चिकित्सा युगल डॉ. विश्वेंद्र भारद्वाज एवं डॉ. सुमन भार्गव ने भगवान धन्वंतरि को माल्यार्पण किया। संगठन के अध्यक्ष डॉ. सुशील कौशिक ने कहा कि भगवान धन्वंतरि ने सर्वजन कल्याण के लिए आयुर्वेद का ज्ञान का दिया। कार्यक्रम में परिश चिकित्सा डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. सतीश मित्तल, डॉ. महेंद्र जांगड़ा राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, सुशीला कौशिक प्रिंसिपल, उपाध्यक्ष डॉ. भारत कौशिक राजकीय आयुर्वैदिक मेडिकल अधिकारी, कोषाध्यक्ष डॉ. अमित सेन, अंजना सेन, डॉ़. अश्विनी शर्मा, डॉ. शोभा जांगड़ा, ज्योति, डॉ. पंकज गर्ग, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. ओमवीर खटकड़, डॉ. श्वेता खटकड़, डॉ. सुमन कौशिक मौजूद रहे।