यूरिया के लिए लग रही लंबी कतारें, दिखावटी किसान हितैषी है सरकार : बोपाराय
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह बोपाराय ने कहा कि सरकार भले ही खुद को किसान हितैषी कहती हो, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है। वर्तमान में किसानों को यूरिया खाद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।...
Advertisement
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह बोपाराय ने कहा कि सरकार भले ही खुद को किसान हितैषी कहती हो, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है। वर्तमान में किसानों को यूरिया खाद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर यूरिया की भारी किल्लत देखी जा रही है।
खाद की उपलब्धता कम है, और जो मिल रही है, वह भी जिंक के साथ जबरन बेची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नाक के नीचे खुलेआम कालाबाजारी हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ब्यान देते हैं कि वे भी किसान हैं तो क्या उन्हें किसान की यह समस्या दिखाई नहीं दे रही है।
Advertisement
किसान सुबह से गर्मी में लंबी लाइनों में खड़े होकर यूरिया के लिए तरस रहे हैं। जेजेपी नेता ने प्रशासन से मांग की कि यूरिया की आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई हो और किसानों को जिंक लेने के लिए मजबूर न किया जाए । बोपाराय ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो जननायक जनता पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी।
Advertisement