Advertisement
साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने सोमवार को कई गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को फोन कर उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। क्षेत्र के गांव बिजौली, नथनपुर, नाईवाली, बुड्ढी, पीपलीवाला, गाँव खानपुर राजपुताना में ग्रामीणों ने विधायक रेनू बाला का स्वागत किया। इस दौरान उनके समक्ष ज्यादातर समस्याएं बिजली और पानी की आई। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की निकासी न होने के कारण फसलें खराब हो गई हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके राशन कार्ड काट दिये गये हैं । कुछ लोगों का कहना था कि उनकी बुढ़ापा पेंशन भी नहीं लग पा रही। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण उनके मकान खराब हो गये हैं।
Advertisement
Advertisement
×