मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

26 डिफाल्टर स्कूल संचालकों की सूची तैयार, जल्द देंगे नोटिस : निगम आयुक्त

डिफाल्टरों पर करीब 2 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स बकाया, न चुकाने पर होगी कार्रवाई

करनाल, 13 जुलाई (हप्र)

सम्पत्ति कर की वसूली करने के लिए नगर निगम करनाल ने डिफाल्टरों पर लगातार कार्रवाई का निगम का एक्शन मोड जारी है। इसी कड़ी में अब प्रॉपर्टी टैक्स न भरने के चलते नगर निगम के डिफाल्टर हुए स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इसके लिए 26 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जिन पर करीब 2 करोड़ रुपये सम्पत्ति कर बकाया है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों पर करोड़ों रुपये का सम्पत्ति कर बकाया है, जिसके चलते सभी को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस प्राप्त होने के  बाद कुछ विद्यालय संचालकों की ओर से सम्पत्ति कर भरा गया,  परंतु बहुत से विद्यालयों की ओर  से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं  करवाया गया।

उन्होंने बताया कि इसे लेकर सम्पत्ति कर शाखा के प्रवर्तन दल की ओर से 26 स्कूलों की सूची बनाकर उनके अटैचमेंट नोटिस तैयार कर लिए गए हैं, जो जल्द ही वितरित कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नीचे लिखे गए शिक्षण संस्थानों के अतिरिक्त जो अन्य शिक्षण व वाणिज्यिक संस्थान अटैचमेंट की कार्रवाई से बचना चाहते हैं, तो वह शीघ्र अति शीघ्र नगर निगम कार्यालय या ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से सम्पत्ति कर अदा कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर निजी शिक्षण व वाणिज्यिक संस्थान सम्पत्ति कर जमा नहीं करवाते,  तो अटैचमेंट की कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

उन्होंने जानकारी देते बताया कि फूसगढ़ स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल द्वारा बकाया 11 लाख  रुपये सम्पत्ति कर जमा करवा दिया गया है।

इसके अतिरिक्त मीरा घाटी स्थित आरएस पब्लिक स्कूल 5 लाख रुपये पार्ट पेमेंट तथा कुंजपुरा रोड स्थित आदर्श स्कूल की ओर से भी करीब 3 लाख 71 हजार रुपये की पार्ट पेमेंट कर दी गई है।

इन स्कूलों को जारी होंगे अटैचमेंट नोटिस

बलदेव जेएसडी मिशन सीसै स्कूल, सेक्टर-13, ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल, दनियालपुर रोड विलेज, सेंट थेरेसा कान्मेंट स्कूल, सेक्टर-9, खालसा सीसै स्कूल, खालसा कॉलेज, रेलवे रोड, संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, जरीफा विरान, आरएस पब्लिक सीसै स्कूल, मीरा घाटी, सरस्वती पब्लिक स्कूल, सेक्टर-34, डीएवी सीसै स्कूल, कर्ण पब्लिक स्कूल, रविदास पुरा, हांसी रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-13, वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल, फूसगढ़ रोड, डीएवी कॉलेज, निर्मल धाम मॉडल टाऊन स्कूल, मॉडल टाऊन, खालसा मॉडर्न स्कूल, प्रेम नगर, न्यू बाल भारती पब्लिक स्कूल, राजीव पुरम कॉलोनी, प्रताप पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6, जीईएमएस इंटरनेशनल स्कूल, अल्फा सिटी, इंडस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-8, संत निक्का पब्लिक स्कूल, सदर बाजार, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7, एसबीएससी सै. स्कूल, सेशन मार्ग हाउस, एमडी पब्लिक स्कूल, दहा गांव, आदर्श स्कूल, कुंजपुरा रोड, गुरु नानक गर्ल्स सीसै स्कूल, आदर्श नगर, हिमालय पब्लिक स्कूल, सेक्टर-12 सहित अन्य शामिल हैं।