Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑपरेशन ‘आक्रमण’ में 600 लीटर लाहन सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

नरवाना, 20 मई (निस) ऑपरेशन आक्रमण के तहत शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते सीआईए स्टाफ इंचार्ज एसआई सुखदेव सिंह की टीम ने बेलरखां गांव से 600 लीटर अवैध लाहन सहित शराब तस्कर को काबू किया है। उसकी पहचान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना, 20 मई (निस)

ऑपरेशन आक्रमण के तहत शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते सीआईए स्टाफ इंचार्ज एसआई सुखदेव सिंह की टीम ने बेलरखां गांव से 600 लीटर अवैध लाहन सहित शराब तस्कर को काबू किया है। उसकी पहचान राजेश निवासी बेलरखां गांव जिला जींद के तौर पर हुई है।

Advertisement

सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत सीआईए की टीमों का गठन किया गया था। एक टीम बेलरखां गांव में मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि राजेश शराब की तस्करी करता है और अपने साथी जगदीप के मकान पर भारी मात्रा में अवैध शराब निकालने वाला है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और देखा तो एक युवक प्लास्टिक के ड्रमों में रखे लाहन को हिला रहा था। मौके पर 6 ड्रम लाहन के मिले। सीआईए टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। सदर थाना नरवाना में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं, जिला पुलिस द्वारा ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी करके 44 बोतल अवैध शराब के साथ साथ थाना गढी की टीम ने 100 लीटर लाहन भी पकड़ा है। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिरा सिंह निवासी गांव रसीधा, बलजिन्द्र निवासी गांव उझाना, ईश्वर निवासी राजपुरा बैन, सतबीर निवासी गांव भीखावाला, कुलवीन्द्र निवासी गांव खरक कुडयान व हरनेक निवासी गांव रोहड जिला जींद के रूप में हुई है।

Advertisement

एक किलो अफीम के मामले में सप्लायर गिरफ्तार

फतेहाबाद (हप्र) :

नशा तस्करी के कई मामलों में वांछित एवं नशा सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी बंसी के रूप में हुई है। थाना सदर पुलिस ने उसे 14 मई को दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है। थाना सदर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई को सीआईए की टीम ने अहरवां रोड, शेखुपुर सोत्र क्षेत्र से सुखा निवासी शेखुपुर सोत्र के कब्जे से एक किलोग्राम अफीम बरामद की थी। आरोपी ने खुलासा किया कि उसे नशीला पदार्थ सप्लायर बंसी से प्राप्त हुआ था। पुलिस ने बंसी को गिरफ्तार करके उसे न्यायालय में पेश कर दिया और 5 दिन का रिमांड हासिल किया।

Advertisement
×