मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शराब फैक्टरी के धर्म कांटे में मिली गड़बड़ी, सील

चुलकाना रोड स्थित शराब फैक्ट्री हरियाणा ऑर्गेनिक्स में पानीपत से आई मापतोल विभाग की टीम को कांटे में गड़बड़ी मिली है। कांटे में 50 किलोग्राम की गड़बड़ी मिलने पर टीम ने उसे सील किया गया है। शुक्रवार को जिला मापतोल...
Advertisement

चुलकाना रोड स्थित शराब फैक्ट्री हरियाणा ऑर्गेनिक्स में पानीपत से आई मापतोल विभाग की टीम को कांटे में गड़बड़ी मिली है। कांटे में 50 किलोग्राम की गड़बड़ी मिलने पर टीम ने उसे सील किया गया है। शुक्रवार को जिला मापतोल विभाग की टीम चुलकाना रोड स्थित शराब फैक्ट्री पहुंची। विभाग के इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा ने बताया कि कांटे में 50 किलो की गड़बड़ी मिली है जिस पर उसे सील कर दिया गया है। वही कांटे की मशीन और एलईडी जब्त कर ली है। उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। पानीपत एसपी को दी शिकायत में करनाल निवासी जयपाल शर्मा ने बताया कि उसके पास पांच गाड़ियां हैं। वह ढुलाई का काम करता है। आरोप है कि पिछले एक महीने से कंपनी परिसर में लगे धर्मकांटे पर वज़न में बड़ा अंतर आ रहा है। हाल ही में तरावड़ी से लोड की गई 5 गाड़ियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया, जिसमें प्रत्येक गाड़ी में 140 किलोग्राम से लेकर 250 किलोग्राम तक का वज़न कम पाया गया।​ जयपाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि यह वज़न कंपनी की तरफ से जानबूझकर कम किया जाता है, जिसका भुगतान उन्हें अपने ​किराए से कटवाकर करना पड़ता है। उनके अनुसार, इस वज़न चोरी के कारण वह अब तक लगभग 3 से 6 लाख तक का नुकसान उठा चुके हैं और यहाँ तक कि अपनी गाड़ियों की क़िस्त भी समय पर नहीं भर पा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने कंपनी प्रबंधन से इस वज़न हेराफेरी की शिकायत की तो उन्होंने बात सुनने से साफ मना कर दिया और उन्हें और अन्य गाड़ी मालिकों को कंपनी परिसर में प्रवेश करने से भी रोक दिया। ​जयपाल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए अपील की है कि कंपनी के कांटे की निष्पक्ष जांच कराई जाए और वज़न चोरी में संलिप्त पाए जाने पर कंपनी के ख़िलाफ़ उचित व कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। ​इस संदर्भ मे शराब फैक्ट्री के प्रबंधक अखिल कुमार ने बताया कि कंपनी का माप तौल कांटा ठीक है। कांटे में 30 किलो ग्राम का एरर होता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments