ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एचएस अटवाल बने लायंस क्लब चंडीगढ़ (होस्ट) के अध्यक्ष

Lions Club Chandigarh (Host) Annual Elections concluded
लायंस क्लब चंडीगढ़ (होस्ट) की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 अप्रैल (हप्र)लायंस क्लब चंडीगढ़ (होस्ट) में रविवार को लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुए। इस अवसर पर क्लब सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। चुनाव परिणामों के अनुसार लायन एचएस अटवाल को क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया है। उनके साथ लायन जगदीश कुमार को सचिव, लायन सुभाष सागर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने क्लब की सेवा भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया। चुनाव प्रक्रिया को क्लब के संविधान व उपनियमों के तहत एमजेएफ लायन योगेश सोनी (पूर्व जिला गवर्नर) की देखरेख में निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया गया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Lions Club Chandigarh (Host)लायंस क्लब चंडीगढ़लायंस क्लब चंडीगढ़ (होस्ट)