मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली, गुंबद ध्वस्त
गांव लेदा खादर गांव में तेज बारिश के दौरान देर रात आसमानी बिजली गिरने से शिव मंदिर का गुंबद पूरी तरह ध्वस्त हो गया। सौभाग्यवश, घटना के समय मंदिर में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
ग्रामीण नरेंद्र दास ने बताया कि रात करीब दो बजे अचानक तेज धमाके की आवाज गूंज उठी, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैलाकर लोगों को चिंतित कर दिया। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो गुंबद का मंजर देखकर स्तब्ध रह गए। मंदिर का गुंबद टूटकर बिखर चुका था। उन्होंने कहा कि मंदिर की ऊंची संरचना के कारण बिजली सीधे गुंबद पर गिरी।
गौरतलब है कि इससे पहले मानसून के दौरान कलेसर क्षेत्र में भी एक मंदिर पर आसमानी बिजली गिरी थी। इसमें मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा था। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के धार्मिक स्थलों पर बिजली गिरने का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऊंचे गुंबद और खुले स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना तेज बारिश के दौरान अधिक रहती है। इसलिए सतर्कता जरूरी है।