मारपीट व हत्या का प्रयास के दोषियों को आजीवन कारावास
अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायाधीश की अदालत ने मारपीट व हत्या का प्रयास मामले के आरोपी चरनजीत निवासी छछरौली, कुलविन्द्र उर्फ नानू निवासी बैनी खुर्द जिला करनाल, नरेंद्र सिंह व प्रीत उर्फ पाता निवासी मंडोखरा जिला कुरुक्षेत्र, विशाल उर्फ गूंगा व जसप्रीत सिंह उर्फ रोहित निवासी शाहाबाद को आजीवन कठोर कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है।
जिला न्यायवादी ने बताया कि 29 जून, 2020 को थाना शाहाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में रवि कुमार निवासी तिगरी ने बताया कि 27 जून 2020 को समय करीब 3.15 बजे वह शनि देव मंदिर शाहाबाद से अपने घर वापस आ रहा था। जब वह लाडवा चौक शाहाबाद पहुंचा तो 7-8 लड़के उसके जानकार अजय को लाठी डंडों से पीट रहे थे। उसने बीच बचाव किया तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया। इसकी शिकायत पर थाना शाहाबाद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।