लेफ्टिनेंट अनुष सैनी का मिर्जापुर माजरा पहुंचने पर भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री नायब सैनी के भतीजे लेफ्टिनेंट अनुष सैनी पुत्र शीश पाल सैनी प्रशिक्षण पूर्ण कर आज अपने गांव मिर्जापुर माजरा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मिर्जापुर माजरा के खेड़ा मंदिर में माथा टेका। मुख्यमंत्री सैनी की धर्मपत्नी व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी, नम्बरदार सुरेश पाल सैनी, भगत रघुवीर सैनी, चंदन सैनी, गौरव सैनी, हनीश सैनी, विकास सैनी, केहर सिंह, नैब सैनी रज्जू माजरा, सरदार बलविंदर सिंह, बलजीत सैनी, गुरपाल सिंह व प्रेम सैनी मौजूद रहे। सभी ने फूल मालाओं और गुलदस्तों के साथ अनुष सैनी का गर्मजोशी से स्वागत किया। लेफ्टिनेंट अनुष सैनी को सेना में ईएमई सर्विस कोर में तैनाती मिली है। वह इन दिनों अवकाश पर अपने गांव मिर्जापुर माजरा आए हैं। उनके पिता शीशपाल सैनी भी सेना से सेवानिवृत हैं। लेफ्टिनेंट अनुष सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता शीशपाल सैनी व माता नरेन्द्र कौर को दिया। अनुष ने अपने दादा तेजाराम सैनी व मुख्यमंत्री की माता व दादी कुलवंत कौर से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पिता स्व. तेलूराम सैनी ने भी सेना में रहकर देश की सेवा की थी। लेफ्टिनेंट अनुष सैनी तेलूराम सैनी के बड़े भाई तेजा राम सैनी के पौत्र हैं।