Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Library For Youth : चिमनी गांव में लाइब्रेरी व शहीद स्मारक का शिलान्यास

Many IAS and IPS reached the village
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बेरी के चिमनी गांव में पुस्तकालय का शिलान्यास करते डीसी प्रदीप दहिया व साथ में मौजूद आईएएस पवन कादयान व आईपीएस अधिकारी अभिजीत कादयान।-हप्र
Advertisement

झज्जर, 2 फरवरी (हप्र) : जिले के चिमनी गांव में पुस्तकालय (Library For Youth) एवं शहीद सैनिक स्मारक भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर डीसी प्रदीप दहिया व गांव से ही संबंध रखने वाले आईएएस पवन कादयान और आईपीएस अभिजीत कादयान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Library For Youth : शहीद सैनिक स्मारक का हो रहा निर्माण

गांव में स्थिति च्यवन ऋषि के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सभी अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। समिति के प्रधान रिटायर्ड सूबेदार मेजर रघुवीर कादयान ने कहा कि गांव से मूल रूप से गांव से ही संबंध रखने वाले सिविल सेवा के अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए जो गांव के बेहद गर्व की बात है कि गांव के युवा देश सेवा अपना योगदान दे रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं में पढ़ाई को लेकर काफी क्रेज है और इसे देखते हुए गांव में प्रशासन के सहयोग से पुस्तकालय एवं शहीद सैनिक स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस भवन का काफी लाभ होगा व यहां से पढ़ाई करके जीवन में सफलता हासिल कर सकेंगे।

बेहतर समाज के निर्माण में दें योगदान

इस दौरान डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समिति द्वारा सामाजिक दृष्टि बेहद सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। समिति के यह प्रयास युवाओं के लिए काफी सार्थक सिद्ध होंगे।

आईएएस अधिकारी पवन कादियान ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानते हुए जीवन में मेहनत करनी चाहिए और बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने युवाओं से मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर किसी में होती है, बस उसे पहचानकर सही दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।

Library For Youth : युवा लें प्रेरणा

वहीं, आईपीएस अधिकारी अभिजीत कादयान ने कहा कि युवा प्रेरणा लें और ऊंचा सोचें। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करें व मेहनत का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। गांव से ही संबंध रखने वाली आईआरएस अधिकारी निशा गहलोत ने युवाओं को जीवन में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

ग्राम पंचायत चिमनी, च्यवन ऋषि मंदिर समिति सर्व जातीय कादयान खाप द्वारा सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया। समिति के प्रधान रघुवीर कादयान ने कहा कि गांव से संबंध रखने वाले आईएएस, आईपीएस एवं आईआरएस अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और युवाओं को जीवन में मेहनत करते हुए सफलता हासिल करते हुए देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डीसी प्रदीप दहिया, आईएएस पवन कादयान, आईपीएस अभिजीत कादयान, आईआरएस निशा गहलोत, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, तहसीलदार जयवीर, सरपंच नीरज तथा सामाजिक संस्थाओं की तरफ से रघुवीर कादयान, नफे सिंह कादयान, मा. जगदीश सांगवान, रिट. सूबेदार सुखीराम, एडवोकेट रुद्रप्रताप सिंह, रिटा.इंस्पेक्टर सूरजमल,अरूण, अजीत, देवेंद्र , अमरजीत सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Goddess of Justice: सुप्रीम कोर्ट लाइब्रेरी में आंखों पर बिना पट्टी और तलवार के ‘न्याय की देवी’ की नई प्रतिमा स्थापित

Advertisement
×