लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष समिति ने सांसद कुमारी सैलजा से की मुलाकात
फतेहाबाद, 18 जून (हप्र)
फतेहाबाद में जिला पुस्तकालय के स्थानांतरण को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर गहराता जा रहा है। इस संदर्भ में लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोहन लाल नारंग और सह संयोजक हरदीप सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने आज सांसद कुमारी सैलजा से मुलाकात की और पुस्तकें रहित पुस्तकालय की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
समिति के संयोजक मोहन लाल नारंग ने सांसद कुमारी सैलजा, विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया व पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिलांखेड़ा को बताया कि पहले जिला पुस्तकालय को शहर से दूर बस स्टैंड के पास स्थानांतरित कर दिया गया था, जिससे विद्यार्थियों, बुजुर्गों और अन्य पाठकों को भारी असुविधा हुई। संघर्ष समिति के दबाव में इसे वापस शहर में स्थानांतरित तो किया गया, लेकिन वर्तमान में जिस बाल भवन में इसे अस्थायी रूप से चलाया जा रहा है वहां जगह कम होने के कारण पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। जिला पुस्तकालय की पुस्तकें नये बस स्टैंड पर धूल फांक रही हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला पुस्तकालय के नाम पर सिर्फ रीडिग़ रूम ही बाल भवन में चल रहा है। उन्होंने सांसद कुमारी सैलजा को बताया कि पूर्व में बीडीओ ब्लॉक वाली लाइब्रेरी में प्रतिदिन 60-70 युवा पढ़ने के लिए आते थे, जबकि अब बाल भवन में केवल 15-20 युवा ही आ रहे हैं। इतना ही नहीं, जिला पुस्तकालय के सदस्यों के पुस्तक जारी कराने के अधिकार भी फिलहाल खत्म कर दिए गए हैं, जिससे पाठकों को काफी परेशानी हो रही है।
समिति ने सांसद कुमारी सैलजा से पुस्तकालय को अस्थायी रूप से पंचायत भवन में उचित संसाधनों सहित शिफ्ट करने तथा पुराने एसडीएम निवास में जिला पुस्तकालय के लिए स्थायी रूप से जमीन आवंटित करने की मांग की।
इसके साथ ही समिति ने सांसद से अनुरोध किया कि वे बाल भवन में संचालित अस्थायी लाइब्रेरी का स्वयं दौरा करें और वहां की वास्तविक स्थिति का अवलोकन करें।
सांसद कुमारी सैलजा ने समिति की सभी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगी। इसी बीच पूर्व विधायक चौधरी प्रह्लाद सिंह गिलांखेड़ा व वर्तमान विधायक चौधरी बलवान सिंह दौलतपुरिया व अरविंद शर्मा व गुलबहार सिंह एडवोकेट ने संघर्ष समिति की मांग को जायज़ बताते हुए समर्थन किया और कहा कि फतेहाबाद शहर व इलाके के युवाओं व नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला मुख्यालय पर स्थाई आधुनिक पुस्तकालय जल्द निर्मित होना चाहिए और अस्थाई तौर पर पंचायत भवन सबसे अधिक अनुकूल है।
गौरतलब है कि पिछले 12 वर्षों से फतेहाबाद की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व प्रबुद्ध नागरिक अधिक पुस्तकालय की मांग कर रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया था, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस मौके पर समिति के सदस्य गुलबहार सिंह एडवोकेट गवर्नर रोटरी क्लब, एडवोकेट सुशील कुमार बिश्नोई, भगवान सिंह भ्याना, जसवीर सिंह भ्याना, नागरिक मंच के कन्वीनर राजीव सेतिया, दुष्यंत शर्मा, ज्ञान विकास समिति के प्रधान संदीप महिया, राज कुमार बीसला, डॉ. पृथ्वी सिंह बाना, कल्याण सिंह धागढ़, पवन भूथन, नवीन सिन्हा आदि मौजूद रहे।