विधायक दे रहे महर्षि कश्यप जयंती का न्योता
इन्द्री (निस) : विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप 23 मई को लाडवा में होने वाली महर्षि कश्यप जयंती समारोह को लेकर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में निरंतर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को गांव कुंजपुरा, शेरगढ़...
Advertisement
इन्द्री (निस) :
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप 23 मई को लाडवा में होने वाली महर्षि कश्यप जयंती समारोह को लेकर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में निरंतर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को गांव कुंजपुरा, शेरगढ़ टापू, घीड़, डबकौली कलां, नगली, रंदौली, ब्याना, बीड माजरी, चांद संमद, चौरा खालसा, रिण्डल व नगला रोड़ान आदि गांवों का दौरा कर लोगों को महर्षि कश्यप जयंती समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि लाडवा में राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement