कोहिनूर एकेडमी में लीगल लिटरेसी सेमिनार आयोजित
गुहला चीका (निस) टटियाणा स्थित कोहिनूर एकेडमी के सभागार में लीगल लिटरेसी, कैथल की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य व उनकी टीम की अध्यक्षता में करवाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के...
Advertisement
गुहला चीका (निस)
टटियाणा स्थित कोहिनूर एकेडमी के सभागार में लीगल लिटरेसी, कैथल की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य व उनकी टीम की अध्यक्षता में करवाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना तथा लड़कियों के विवाह की उम्र 18 से 21 वर्ष कर देने के पीछे के तर्कों के बारे में विचार-विमर्श करना था। प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा व चेयरपर्सन डॉ. सुखविंदर कौर ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है जो आज के समय में जरूरी है।
Advertisement
Advertisement
