रोहतक रैली में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लीगल सेल के कार्यकर्ता : कुलदीप
इनेलो की लीगल सेल की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यकताओं को निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता लीगल सेल के जिला प्रधान जतिन मनोचा ने की। जिला प्रधान कुलदीप राठी ने बताया कि 25 सितंबर को रोहतक में रैली में प्रदेश की जनता लाखों की संख्या में जननायक ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेगी। इसमें पानीपत जिला सहित प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लीगल सेल के कार्यकर्ता भी रोहतक पहुंचेगे। लीगल सेल की भारी उपस्थिति होना इस बात का संदेश है कि शासन-प्रशासन और कानून व्यवस्था पर जननायक ताऊ देवीलाल का वैचारिक प्रभाव आज भी है। भाजपा और कांग्रेस की कार्यप्रणाली से परेशान प्रदेश की जनता आज विकल्प की तलाश में है और अभय सिंह चौटाला से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। जनता आज अभय चौटाला को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है। लीगल सैल के जिला प्रधान जतिन मनोचा ने विश्वास दिलाया कि पानीपत जिला से भारी संख्या में लीगल सैल के कार्यकर्ता रोहतक जाएगे। इसराना हल्का प्रधान राजेंद्र जागलान एडवोकेट ने कहा कि अभय चौटाला ही प्रदेश की कानून व्यवस्था के सबसे बड़े रखवाले सिद्ध होने वाले हैं।