Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नीलम यूनिवर्सिटी में साइबर क्राइम पर व्याख्यान

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ सोशल साइंस एंड ह्यïूमैनीटीज द्वारा साइबर क्राईम टुडे एंड वेज फॉरवर्ड विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्ख्य वक्ता के रूप में सुधांशु, एसएचओ साइबर क्राइम थाना ने शिरकत की। उन्होंने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ सोशल साइंस एंड ह्यïूमैनीटीज द्वारा साइबर क्राईम टुडे एंड वेज फॉरवर्ड विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्ख्य वक्ता के रूप में सुधांशु, एसएचओ साइबर क्राइम थाना ने शिरकत की। उन्होंने अपने व्याख्यान में साइबर सुरक्षा की बारीकियों पर फोकस करते हुए, साइबर अपराध पर पैनी नजर रखने के गुर बताते हुए कहा कि भारत में साइबर सुरक्षा का मुद्दा इसलिए अहम हो गया है क्योंकि प्रतिवर्ष साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह भी चिंताजनक है कि साइबर अपराध में अल्प व्यस्क ज्यादा शामिल हैं। वक्ता ने साइबर डिफेमेशन, साइबर स्टॉकिंग, हैकिंग, फिसिंग, मोबाइल क्राइम, डाटा चोरी, ई-फ्रॉड्स, ऑनलाइन बैंकिंग फ्राड्स, सोशल मीडिया दुरूपयोग, साइबर बुलिइंग, साइबर आतंकवाद, पोर्नोग्राफी जैसे साइबर अपराधों बारे विस्तार से बताया। कार्यशाला के प्रारंभ मे डीन एकेडमिक्स प्रो. आरके गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने इस कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एकता चहल डीन सोशल साइंस एंड ह्यïूमिनीटीज ने की। डॉ एकता चहल ने कहा कि विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को ई-संसाधनों का सदुपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ महेंद्र मुंडे एवं प्राध्यापक अमरजीत मोर ने किया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार, दाखिला निदेशक राजेंद्र गोयत, संबद्ध विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×