युवक के शव को गली में छोड़ बाइक सवार 3 युवक फरार
रतिया, 18 मई (निस)
फतेहाबाद रोड स्थित एंप्लाइज कॉलोनी की मुख्य गली में रविवार दोपहर एक बाइक पर आए 3 युवक मुख्य गली के बड़े मेज पर एक युवक के श्ाव को छोड़ कर फरार हो गए। मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह ट्राॅले पर क्लीनर का काम करता था। सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक नर सिंह व शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मामले की पुष्टि होगी। साथ ही शव की जांच हेतु सीन ऑफ क्राइम टीम भी रतिया पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाल में भेज दिया। बाइक सवार युवकों को काबू करने के लिए विशेष टीम गठित कर दी।
इधर, मृतक के भाई दीपक कुमार ने बताया कि आज सुबह ही उसके बड़े भाई सुनील के दोस्त उसे बोहा पंजाब में एक भोग होने के कारण साथ लेकर गए थे। दोपहर को ही आस-पड़ोस के दुकानदार ने सूचना दी कि कोई बाइक सवार 3 युवक उसके भाई के शव को गली के मुख्य मेज पर छोड़कर चले गए।