ग्राहक पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य बने लक्ष्मी चंद
नीलोखेड़ी (निस)
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की 2 दिवसीय राष्ट्रीय सभा का आयोजन उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित टीआरसी महाविद्यालय में किया गया। पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह की अध्यक्षता में हुई इस सभा में कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 साल के लिए औैर बढ़ा दिया गया। मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा ने शिरकत की। हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष रहे नवीन जैन को उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री की जिम्मेवारी दी गई। वहीं लक्ष्मी चंद चौहान को पंचायत का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी चंद चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आरएसएस की एक महत्वपूर्ण ईकाई है, जो सफलतम स्वर्ण जयंती वर्ष उपरांत 51वें वर्ष में प्रवेश करते हुए जनहित के मुद्दों को उठाते हुए व ग्राहकों के संरक्षण को सर्वोपरि रखते हुए गंभीरता से उचित कार्य कर रही है।