पानीपत में वकीलों ने की हड़ताल
पानीपत, 30 अप्रैल (हप्र) पानीपत बार एसोसिएशन में वकीलों ने बुधवार को अनिश्चितकाल हड़ताल की घोषणा कर दी है। यह हड़ताल, मंगलवार शाम को शहर के एलिवेटेड हाईवे के नीचे बनी पेड पार्किंग में वकीलों के साथ 20 रुपए के...
पानीपत, 30 अप्रैल (हप्र)
पानीपत बार एसोसिएशन में वकीलों ने बुधवार को अनिश्चितकाल हड़ताल की घोषणा कर दी है। यह हड़ताल, मंगलवार शाम को शहर के एलिवेटेड हाईवे के नीचे बनी पेड पार्किंग में वकीलों के साथ 20 रुपए के लिए मारपीट करने के विरोध में की गई है। आरोप है कि पार्किंग ठेकेदार व उसके कर्मियों ने वकीलों का पीठा किया और वकीलों की पार्किंग से ही वकीलों का अपहरण करने का प्रयास किया। हालांकि वकील सन्नी सेठी की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट व भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मंगलवार देर रात को ही केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन बुधवार को वकीलों ने मांग कि है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक हड़ताल रहेगी। इसके साथ ही आरोपियों की तरफ से कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा। बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दूहन ने बताया कि जब तक वकीलों से मारपीट करने व अपहरण करने का प्रयास करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वकीलों की हडताल जारी रहेगी।

