मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरसा में अधिवक्ता पर एफआईआर के विरोध में वकीलों ने रखा वर्क सस्पेंड

सिरसा में अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर में वकील हड़ताल पर रहे। करनाल जिला बार एसोसिएशन ने भी वर्क सस्पेंड रखा। एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत मंढाण ने कहा कि...
करनाल में शनिवार को वर्क सस्पेंड कर इकट‍्ठे हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व अन्य। -हप्र
Advertisement
सिरसा में अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर में वकील हड़ताल पर रहे। करनाल जिला बार एसोसिएशन ने भी वर्क सस्पेंड रखा। एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत मंढाण ने कहा कि सिरसा बार एसोसिएशन की कॉल पर पर कार्य ठप रखा गया है। कोर्ट में आज वकीलों ने कोई कार्य नहीं किया। जिन केसों पर आज सुनवाई होनी थी उनकी अगली तारीख तय कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि सिरसा में अधिकारियों ने अधिवक्ता अमित सिहाग के घर पर अवैध तौर पर पैमाइश करने का प्रयास किया, जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तो अधिकारियों ने उन पर झूठा केस दर्ज करवा दिया। सिरसा बार एसोसिएशन ने पिछले 10 दिन से वर्क सस्पेंड रखा हुआ है। उनकी कॉल पर पूरे हरियाणा में वकीलों ने वर्क सस्पेंड रखा। इस अवसर पर महासचिव नवीन राणा, उपप्रधान नीतिन भारद्वाज, पूर्व प्रधान चांदवीर मंढाण, बलदेव राणा, विनोद शर्मा, कुलवंत कादियान, कर्मवीर मढाण व दीपक शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement