प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था : वरुण मुलाना
अनाज मंडी में कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, जलभराव आदि मुद्दों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसमें प्रदर्शन अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना ने मुख्य रूप से शिरकत की। कांग्रेस विधायक अकरम खान समेत कई अन्य नेता और महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने अनाज मंडी से लघु सचिवालय तक मार्च किया। इन्होंने समस्याओं को लेकर एडीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर हमला बोला और कहा कि वे हर बात को केवल हंस कर टाल देते हैं। सीएम कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि बदमाश खुलेआम फायरिंग करते हैं और इसकी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर भेजते हैं। वरुण मुलाना ने बताया कि इनेलो के सुप्रीमो अभय चौटाला को धमकी मिली है, जिससे यह साफ हो जाता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, अर्जुन सिंह, पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी, पूर्व जिला प्रधान पंडित राजकुमार त्यागी, वरिष्ठ नेता सतपाल कौशिक, पूर्व जिला प्रधान ज़ाकिर हुसैन, युवा प्रदेश सचिव आकाश बत्रा, सतीश दताना, सतीश सांगवान, कुलजीत चौहान, अरशद पोसवाल, इस्लाम मुकारमपुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।