प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी बढ़ी
पाई गांव में बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जोन प्रभारी डॉ मनोज ग्रोवर ने शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। वर्तमान प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, बेरोजगारी बढ़ रही है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, प्रदेश के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इसलिए प्रदेश के लोगों ने आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन करने का मन बना लिया है और प्रदेश के लोग बहुजन समाज पार्टी को एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। मीटिंग में सभी उपस्थितजनों ने पार्टी में आस्था दिखाते हुए बूथ एवं सेक्टर स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जांगड़ा समाज से संदीप जांगड़ा अपने साथियों सहित बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के नेताओं ने नीला पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस अवसर जिला प्रभारी डॉक्टर गुलाब सिंह भाटिया, डॉ. सुबे सिंह रंगा मौजूद थे।