प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट, उद्योग कर रहे पलायन : राव नरेन्द्र सिंह
'वक्त रहते सुलझाना चाहिये था मामला'
इस मौके पर पत्रकारों से आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार के सुसाइड केस पर राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों को समय रहते इस मामले को सुलझाना चाहिए था। सवाल उठता है कि एक काबिल ऑफिसर को सुसाइड करने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा। उनकी पार्टी इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। गहन मंत्रणा के बाद पार्टी अगला कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब है।
मुख्यमंत्री के जापान दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे 11 साल में कोई निवेश नहीं ला सके। इसके विपरित प्रदेश के उद्योग यहां से पलायन कर गुजरात जा रहे हैं। उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा कि बिहार में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। अनाज मंडी के किसानों से की गई बात को लेकर उन्होंने कहा कि किसान 1600 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा बेचने को मजबूर है।
सरकार भावांतर के नाम पर केवल 575 रुपये दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद नहीं होने के कारण मंडियों में किसानों का बाजरा, धान व कपास औने-पौने दाम पर बिक रहे हैं। इनकी खरीद नहीं होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पहरे में खाद नहीं बिकनी चाहिए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा, शहरी जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीवान सिंह चौहान, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश ठेकेदार, भरत हरचंदपुर, दिनेश ठेकेदार, रेखा दहिया, महेन्द्र छाबड़ा, रोहित शर्मा आदि उपस्थित थे।
मैं किसी की सिफारिश से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बना: राव नरेन्द्र सिंह