मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : रेनू बाला

जगाधरी, 15 जुलाई (हप्र)साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने मंगलवार को जगाधरी ओमैक्स में अपने निवास पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बिगड़ती कानून से जनता खौफ में हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा...

जगाधरी, 15 जुलाई (हप्र)साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने मंगलवार को जगाधरी ओमैक्स में अपने निवास पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बिगड़ती कानून से जनता खौफ में हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज गुंडागर्दी, फिरौती, लूटपाट और नशाखोरी जैसे अपराधों में नंबर 1 बनता जा रहा है। आए दिन हो रही वारदातें यह साबित कर रही हैं कि प्रदेश में कानून का डर अपराधियों के दिल से पूरी तरह खत्म हो चुका है।

रेनू बाला ने कहा कि यमुनानगर जैसे बड़े शहर में फायरिंग हो रही है। बदमाश सरेआम गोलियां चला रहे हैं, लूटपाट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हरियाणा के युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं और सरकार केवल तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि न तो आम आदमी सुरक्षित है, न ही व्यापारी, और न ही कोई कलाकार। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं ये अब खुलेआम कानून को चुनौती दे रहे हैं।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए।