ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एनएच-9 के किनारे की भूमि डी-नोटिफाई हो : सैलजा

सिरसा, 26 मई (हप्र) सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि सिरसा नगर से होकर गुजरने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (एनएच-9) के दोनों ओर की ‘नोटिफाइड...
Advertisement
सिरसा, 26 मई (हप्र) सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि सिरसा नगर से होकर गुजरने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (एनएच-9) के दोनों ओर की ‘नोटिफाइड फॉरेस्ट लैंड’ को डी-नोटिफाई कर नगर परिषद को सौंपा जाए। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में न तो घना जंगल है और न ही वनस्पति मौजूद है, फिर भी फॉरेस्ट लैंड घोषित होने से सीवर, जलापूर्ति, टाइल्स, विद्युत पोल आदि विकास कार्यों में भारी बाधा आती है।

सैलजा ने कहा कि नगर परिषद को हर छोटे-बड़े कार्य के लिए वन विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है, जिससे योजनाएं वर्षों तक अटकी रहती हैं और करोड़ों रुपये की राशि व्यर्थ जा रही है। उन्होंने मामले को सिरसा के शहरी विकास में एक प्रमुख प्रशासनिक बाधा बताया। विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हुई अभद्रता की निंदा करते हुए सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से ऐसा व्यवहार लोकतंत्र की हत्या है। सरकार को तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisement

 

Advertisement