ललित गोयल को प्रदेश औषधि नियंत्रक बनाने का स्वागत
अम्बाला शहर में विवाहित ललित कुमार गोयल को प्रदेश का राज्य औषधि नियंत्रक बनाए जाने पर विभिन्न केमिस्ट एसोसिएशनों ने स्वागत किया है।अम्बाला शहर केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान वरिंद्र गर्ग बिट्टू, महासचिव अनिल कालरा, केशियर सुनील कालरा तथा चेयरमैन राजीव...
Advertisement
अम्बाला शहर में विवाहित ललित कुमार गोयल को प्रदेश का राज्य औषधि नियंत्रक बनाए जाने पर विभिन्न केमिस्ट एसोसिएशनों ने स्वागत किया है।अम्बाला शहर केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान वरिंद्र गर्ग बिट्टू, महासचिव अनिल कालरा, केशियर सुनील कालरा तथा चेयरमैन राजीव शर्मा ने ललित गोयल को हरियाणा का प्रदेश दवा नियंत्रक बनाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गोयल काफी पहले अम्बाला के जिला औषधि नियंत्रक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अशोक के. गोयल अध्यक्ष तथा मनमोहन सिंह महासचिव पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन ने भी उनकी नियुक्ति का सवागत किया है।
उल्लेखनीय है कि कल आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा पंचकूला द्वारा औषधि विंग के वरिष्ठतम अधिकारी ललित कुमार गोयल राज्य औषधि उपनियंत्रक को राज्य औषधि नियंत्रक के रूप में नियुक्ति की थी।
Advertisement
Advertisement