मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद के ऋषिकुल स्कूल के लक्ष्य चहल ने जीता गोल्ड मेडल

Lakshya Chahal of Rishikul School, Jind won the gold medal
logo
Advertisement
जींद, 22 मई (हप्र)शहर के नरवाना रोड स्थित रिषिकुल पब्लिक स्कूल के छात्र लक्ष्य चहल ने लॉन बॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर अपना, स्कूल और जिला का नाम रोशन किया है।

स्कूल प्रिंसिपल राजीव गिल ने बताया कि पंचकूला में आयोजित छठी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में लक्ष्य ने लॉन बाल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई और प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। लक्ष्य चहल की इस उपलब्धि पर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उसे सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राजीव गिल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें भी खेलों के साथ-साथ हर गतिविधि में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने से ही हमारे अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है। नेशनल लेवर पर लक्ष्य ने यह गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Advertisement

\Bजींद में बृहस्पतिवार को लक्ष्य को गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित करते स्कूल प्रिंसिपल। -हप्र\B

 

Advertisement
Tags :
Gold MedalLakshya ChahalRishikul Schoolलक्ष्य चहल
Show comments