भूना नपा की 5 दुकानों की रजिस्ट्री में लाखों का हेरफेर
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने सीएम, प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा और भूना नगर पालिका की 5 दुकानों की रजिस्ट्री में लाखों के लेन-देन की शिकायत की है। पत्र में इस मामले की जांच की मांग की है। भाजपा...
Advertisement
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने सीएम, प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा और भूना नगर पालिका की 5 दुकानों की रजिस्ट्री में लाखों के लेन-देन की शिकायत की है। पत्र में इस मामले की जांच की मांग की है। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, निकाय मंत्री, संगठन मंत्री, जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर जिला भाजपा के दो पदाधिकारियों पर नियमों को ताक पर रखकर भूना नगरपालिका की 5 दुकानों की रजिस्ट्री करवाने में लाखों के लेनदेन के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने पत्र के साथ पैसों के लेनदेन की व्हाट्सएप चैट भेजकर इस पूरे मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो से करवाने की मांग की है। उनका आरोप है कि इससे भाजपा की ईमानदार छवि को नुकसान पहुंचा है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि इस मामले को लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने जिला प्रधान से रिपोर्ट तलब की है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में कुछ महीने पहले प्रधान बने प्रवीण जोड़ा ने अपनी कार्यकारिणी में महेश शर्मा को शामिल नहीं किया है।
Advertisement
Advertisement