ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार

फतेहाबाद, 3 जून (हप्र)भूना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान रितु पत्नी राधेश्याम, निवासी रोहिणी, नयी दिल्ली के रूप में...
Advertisement
फतेहाबाद, 3 जून (हप्र)भूना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान रितु पत्नी राधेश्याम, निवासी रोहिणी, नयी दिल्ली के रूप में हुई है। भूना थाना प्रभारी सुरेन्द्र ने बताया कि साल 2022 में गांव धौलू निवासी विकास की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इसमें शिकायतकर्ता विकास ने बताया था कि उसका पड़ोसी कृष्ण ने उसे बताया कि जल्लोपुर निवासी गुरमंगत सिंह, उसकी पत्नी सतिन्द्र कौर और उनका पुत्र बब्बू उसके भाई को नौकरी दिलवा चुके हैं और वे उसे भी नौकरी दिलवा सकते हैं।

विकास ने बताया कि उसने इनकी बातों पर विश्वास कर अपने भाई दिनेश, चचेरे भाई विष्णु, ममेरे भाई संजय तथा प्रदीप के साथ मिलकर नौकरी दिलवाने के नाम पर 30 लाख 65 हजार इन्हें सौंप दी। इसके बावजूद न तो किसी की नौकरी लगी और न ही उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर मिला। जब पैसे वापस मांगे गए, तो आरोपियों ने झूठे आश्वासन दिए और कहा कि भर्ती हो चुकी है तथा ज्वाइनिंग पत्र भेजा जा चुका है।

Advertisement

विकास ने आरोप लगाया कि गुरमंगत ने सेना में कार्यरत अपने रिश्तेदार से मिलीभगत कर एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनवाया और उसे दे दिया।जब उन्होंने उसके फर्जी होने पर पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।विकास ने यह भी आरोप लगाया कि अगस्त 2021 में उसे पैसे लौटाने के बहाने हिसार बुलाया और उसे कार से कुचलने की कोशिश की।

विकास ने कृष्ण, गुरमंगत सिंह, सतिन्द्र कौर, बब्बू ,रमेश, मीनाक्षी, रितु, रोहित और संदीप पर नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में थाना भूना पुलिस ने आरोपी महिला रितु को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement