ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केंचुआ खाद बनाने के नाम पर किसान से लाखों ठगे, तीन पर केस दर्ज

जगाधरी, 1 जून (हप्र) केंचुआ खाद बनाने के नाम पर किसान से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। करनाल स्थित जैव एग्रो प्लांट के संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने किसान...
Advertisement

जगाधरी, 1 जून (हप्र)

केंचुआ खाद बनाने के नाम पर किसान से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। करनाल स्थित जैव एग्रो प्लांट के संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने किसान के साथ इकरारनामा किया।उससे पांच लाख रुपये लेकर हर माह 22 हजार 500 रुपये वापस करने का वादा किया गया। इस संबंध में सेक्टर-17 थाना पुलिस ने प्रदीप संधू, वरुण अरोड़ा व ललित गोयल पर केस दर्ज किया है।

Advertisement

गांव हरिपुर जाट्टान निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करनाल के पालम एनक्लेव कालोनी स्थित जैव एग्रो प्लांट के संचालक प्रदीप संधू, वरुण अरोड़ा व राजा मुहल्ला जगाधरी निवासी ललित गोयल हैं। यह कंपनी वर्मी कंपोस्ट के बैड बनाकर केंचुआ पालन का कार्य करती है। आरोपित लोगों के साथ दो वर्ष का इकरारनामा करते हैं, जिसके तहत पांच लाख रुपये लिए जाते और 25 बैड की एवज में 22 हजार 500 रुपये प्रति महीना के हिसाब से दो वर्ष तक देने का वादा किया जाता है। इन आरोपितों ने इसी तरह से लोगों को चंगुल में फंसाया हुआ है। मेरे साथ भी दो इकरारनामे किए थे, जिसके लिए पांच लाख रुपये दिए गए। आरोप है कि कुछ दिन तक आरोपित रुपये देते रहे, बाद में रुपये देने बंद कर दिए गए। जब रुपये मांगे तो यह धमकी देने लगे।

Advertisement