रोहतक रैली में लाखों लोग ताऊ देवीलाल को देंगे श्रद्धांजलि : मदन
इनेलो के पानीपत ग्रामीण हलका प्रभारी मदन चौधरी, जिला प्रधान कुलदीप राठी, ग्रामीण हलका प्रधान शमशेर देशवाल व अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गांव ददलाना, रजापुर, महमदपुर, बड़ौली, चंदौली, गढसरनाई, बराना, कुटानी, राजाखेड़ी व उग्राखेड़ी का दौरा किया और ग्रामीणों...
इनेलो के पानीपत ग्रामीण हलका प्रभारी मदन चौधरी, जिला प्रधान कुलदीप राठी, ग्रामीण हलका प्रधान शमशेर देशवाल व अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गांव ददलाना, रजापुर, महमदपुर, बड़ौली, चंदौली, गढसरनाई, बराना, कुटानी, राजाखेड़ी व उग्राखेड़ी का दौरा किया और ग्रामीणों को ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली में पहुंचने का न्योता दिया। मदन चौधरी ने कहा कि सम्मान दिवस रैली को लेकर प्रदेश की जनता में भारी जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश से लाखों लोग रोहतक पहुंचकर जननायक ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह रैली हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होने वाली है। वहीं जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने कहा कि पानीपत के चारों हलकों में गांव-गांव व शहर-शहर जाकर लोगों को रैली का निमंत्रण दिया जा रहा है। राठी ने कहा कि पानीपत से 10 हजार से ज्यादा लोगों के रोहतक पहुंचने का अनुमान है। हलका प्रधान शमशेर देशवाल ने कहा कि पानीपत ग्रामीण हलका से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता रोहतक पहुंचेगे। मौके पर सुभाष निंबरी, मनोज बाल्मीकि, सरदार गुरमुख, संदीप बडौली, रामचंद्र बडौली, नीरज ददलाना, दिलबाग विर्क, जरनैल कुटानी, सुखबीर राजाखेड़ी, पंकज व मोहित मौजूद रहे।

