बाबैन, 1 जुलाई (निस)
बंजारा समाज के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार मेजर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोरी लाल सिम्बलवाल ने कहा है कि लखीशाह बंजारा हिंदुस्तान के ऐसे महानायक रहे हैं, जिन्होंने देश एवं धर्म के लिए अपने परिवार की 106 शहीदियां दी। गुरु नानक देव के जमाने से लेकर महाराजा रणजीत सिंह और बंदा सिंह बहादुर के जमाने तक लगातार हिंदुस्तान में जुल्म करने वाली विदेशी एवं अंदरूनी ताकतों के साथ लखीशाह बंजारा लड़ते रहे हैं। किशोरी लाल सिम्बलवाल बाबैन में लोगों के समक्ष बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले बंजारा समाज छोटे-मोटे प्रोग्राम अपने स्तर पर कर लेता था लेकिन केंद्र एवं हरियाणा सरकार के कारण हिंदुस्तान के सभी महापुरुषों का जन्म दिवस सरकार द्वारा मनाया जाने लगे हैं। इसी कड़ी के तहत पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2022 में एक बड़ा कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में करवाया था जिसके परिणाम स्वरूप 8 करोड़ के विकास कार्य लखीशाह बंजारा के नाम से प्रदेश में चल रहे हैं। सूबेदार मेजर किशोरी लाल ने बताया इस बार 4 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लखीशाह बंजारा जयंती का राज्य स्तरीय समारोह अपने निवास स्थान चंडीगढ़ में मनाने का फैसला लिया है, जिससे बंजारा समाज के साथ-साथ पूरे हरियाणा में खुशी की लहर है।