Ladwa News-विश्व को सुंदर, सशक्त और सुदृढ़ रूप देने में महिलाओं का अहम योदगान : सुमन सैनी
सुमन सैनी गत देर सायं बंसी वाला वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले सैनी ने दीपशिखा प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुमन सैनी ने लाडवा के कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ियों, समाजसेवी कार्यकर्ताओं व महिलाओं को सम्मानित किया।
महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना सरकार की प्राथमिकता
सुमन सैनी ने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाकर उनका सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिकता भी है और संकल्प भी। पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में महिलाओं के प्रति वातावरण भी बदला है और महिलाओं का सम्मान भी बढ़ा है। जब से सरकार ने प्रदेश की बागडोर सम्भाली तब लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या के मामले में स्थिति बड़ी चिंताजनक थी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा को बेटियों को मारने वाले प्रदेश के रूप में देखा जाता था परंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पानीपत की ऐतिहासिक धरती से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद प्रदेश का लिंगानुपात जो वर्ष 2014 में 871 था वह अब बढ़कर 916 हो गया है। आज हरियाणा बेटियों को मारने वाले प्रदेश के रूप में नहीं बल्कि बेटियों को आगे बढ़ाने वाले प्रदेश के रूप में जाना जाता है। आज हरियाणा की बेटियां खेलों में मेडल भी ला रही हैं और सेना में जाकर देश की रक्षा भी कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।