मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला सशक्तिकरण की दिशा में लाडो लक्ष्मी योजना ऐतिहासिक कदम : कंवरपाल

पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने छछरौली कम्युनिटी सेंटर में आयोजित दीन दयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ पर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम छछरौली रोहित कुमार ने की व आयोजक बीडीओ कार्तिक चौहान...
छछरौली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर।  -हप्र
Advertisement
पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने छछरौली कम्युनिटी सेंटर में आयोजित दीन दयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ पर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम छछरौली रोहित कुमार ने की व आयोजक बीडीओ कार्तिक चौहान रहे। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सशक्तिकरण करने की दिशा में लाडो लक्ष्मी योजना बड़ा कदम है। एक लाख तक आय वाली प्रदेश की 22 लाख महिलाओं को योजना के प्रथम चरण के तहत 2100 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना ऐतिहासिक कदम है।
एसडीएम रोहित कुमार ने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का योजना के लिए पहले ही प्रावधान कर दिया गया था। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना मजबूत करना इस लाड़ो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य है। छछरौली बीडीओ कार्तिक चौहान ने कहा कि छछरौली खंड के 14 गांव ऐसे हैं, जिनमें प्रत्येक गांव में महिला लाभार्थियों की संख्या 100 से ज्यादा है। इनमें छछरौली, खारवन, डारपुर, खदरी, कोट बसावा सिंह, ताहरपुर कलां, सलेमपुर बांगर, मलिकपुर बांगर, मेहर माजरा, गनौली, लेदी, मामूली, हरनौली, कोट मुश्तरका गांव है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र गर्ग, पंचायत सचिव हेमंत, डॉ. वागैश गुटैन, कल्याण सिंह मौजूद रहे।

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments