लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना : सुमन
हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महिलाओं के लिये दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। एक लाख चालीस हजार रुपये से कम इनकम वाले परिवार की महिलाओं को योजना के लिए जरूरी कागजात को पूरे कर आवेदन करने की अपील की गई है। सुमन सैनी शुक्रवार को बाबैन मार्केट कमेटी कार्यालय में समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है, जिससे महिलाओं की समग्र भलाई और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा मिले और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 2100 रुपये प्रति माह लाभ दिया जाएगा। यह लाभ बैंकों के माध्यम से डीबीटी के तहत वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के प्रयोजन के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के नाम पर एक चालू बैंक खाता होना चाहिए। एक नवंबर से महिलाओं के खाते में योजना का लाभ आना शुरू हो जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान सुशील राणा, वाइस चेयरमैन जगदीश ढीगड़ा, मंडल प्रधान विकास शर्मा, सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, पूर्व सरपंच सूर्या सैनी बाबैन, नायब पटाकमाजरा, कौशल सैनी, भीम बेरथला, रीना सैनी, मेजर विर्क, नरेंद्र गोजरे, गुरमीत सैनी, जितेंद्र गर्ग, नैब सिंह मौजूद रहे।
