ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सात समंदर पार बेटे को डिग्री मिलने पर बांटे लड्डू

जगाधरी/छछरौली (हप्र/निस) : घाड़ क्षेत्र के गांव बक्करवाला के शर्मा परिवार में मंगलवार को अलग ही माहौल था। यूके में पढ़ाई कर रहे बेटे का सराहनीय रिजल्ट आने पर परिवार के सदस्य खुश थे। गांव के मुकुल शर्मा ने बताया...
यूनिवर्सिटी आफ एसेक्स यूके में सम्मानित युवा निखिल शर्मा बक्करवाला। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/छछरौली (हप्र/निस) :

घाड़ क्षेत्र के गांव बक्करवाला के शर्मा परिवार में मंगलवार को अलग ही माहौल था। यूके में पढ़ाई कर रहे बेटे का सराहनीय रिजल्ट आने पर परिवार के सदस्य खुश थे। गांव के मुकुल शर्मा ने बताया कि करीब दो साल पहले बेटा निखिल शर्मा यूके में पढ़ाई करने गया था। उसका एडमिशन यूनिवर्सिटी आफ एसेक्स में हुआ था। मुकुल ने बताया बेटा निखिल शुरू से ही पढ़ाई में होनहार है। उसे यूनिवर्सिटी आफ एसेक्स में एमएसी एप्लाइड साइंस की डिग्री मिली है। मुकुल ने बताया कि गत दिवस निखिल शर्मा यूनिवर्सिटी मेें हुए समारोह मेें सम्मानित किया गया। निखिल शर्मा ने मेरिट में जगह बनाई है। निखिल का कहना है कि वह अपना काम शुरू कर नौकरी देने वाला बनना चाहता है। परिवार ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।

Advertisement

Advertisement