नाले-नहरों की सफाई नहीं होना चिंता का विषय : संधू
इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत संधू गगसीना ने कहा है कि प्रदेश में नाले और नहरों की समय पर सफाई न होने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में नालों के जाम होने से गंदा पानी सड़कों और मोहल्लों में भर जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। संधू ने आरोप लगाया कि सरकार हर साल सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, करोड़ों खर्च सिर्फ कागजों में दिखाया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि कार्य नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि नहरों और नालों की सफाई का कार्य समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ करवाया जाए ताकि जनता और किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने दावा किया अगर सावन महीने से पहले नदी नालों ड्रेनों को साफ़ कर दिया जाये, बांधों को मजबूत कर दिया जाये तो किसान बर्बाद होने से बच सकता है।