हूूडा सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं का टोेटा, आरडब्ल्यूए ने जताया रोष
हूडा सेक्टर 7 में शुक्रवार को आरडब्ल्यूए की मीटिंग आयोजित की गयी। बैठक में पानीपत के हूडा सेक्टरों के जिला संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि एचएसवीपी के सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। आरडब्ल्यूए को अधिकारियों के चक्कर...
पानीपत के सेक्टर 7 में शुक्रवार को हूडा के खिलाफ रोष जताते आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व सेक्टर वासी। -हप्र
Advertisement
हूडा सेक्टर 7 में शुक्रवार को आरडब्ल्यूए की मीटिंग आयोजित की गयी। बैठक में पानीपत के हूडा सेक्टरों के जिला संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि एचएसवीपी के सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। आरडब्ल्यूए को अधिकारियों के चक्कर काटने पडते हैं लेकिन फिर भी हूडा के सेक्टरों में सभी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब आरडब्ल्यूए शिकायत करने जाती है तो ईओ समाधान का आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं। जब दोबारा ईओ ऑफिस चक्कर लगाया जाता है तो वहां कोई और ही ईओ तैनात मिलता है। हूडा के एक्सईएन पर भी कई जिलों का चार्ज होता है तो वे भी कार्यालय में नहीं मिलते। इसलिये पानीपत के हूडा सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने एक दिन पहले ही रोहतक में हुडा प्रशासक के पास जाकर पानीपत के हुडा सेक्टरों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया है।इस दौरान हुडा सेक्टर 7 आरडब्ल्यूए के प्रधान रणधीर सिंह व उपप्रधान रामपत नैन ने कहा कि आरडब्ल्यूए द्वारा सुविधाओं की मांगों को लेकर अनेक बार पानीपत ईओ को ज्ञापन दे चुके हैं पर समाधान अब तक भी नहीं हो पाया है। बलजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हूडा के ईओ का बार-बार तबादला नहीं करना चाहिये। एक ईओ यहां की आरडब्ल्यूए से मिलकर सेक्टरों की समस्याएं जानता है तो उसका तबादला हो जाता है। इस दौरान सेक्टर वासियों ने हूडा के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया।
Advertisement
Advertisement