Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘पुरानी अनाज मंडी में अस्थाई तौर पर लेबर चौक की जगह दी जाएगी’

नरवाना, 10 जून (निस) आखिरकार मजदूरों का संघर्ष कामयाब हुुआ तथा अभी फिलहाल समाधान निकल गया है और शायद जल्द की इसका स्थायी समाधान भी हो सकता है। स्मरण रहे आज मजदूर एकता केंद्र के सदस्यों ने चेयरमैन नगरपरिषद कार्यालय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना, 10 जून (निस)

आखिरकार मजदूरों का संघर्ष कामयाब हुुआ तथा अभी फिलहाल समाधान निकल गया है और शायद जल्द की इसका स्थायी समाधान भी हो सकता है। स्मरण रहे आज मजदूर एकता केंद्र के सदस्यों ने चेयरमैन नगरपरिषद कार्यालय के घेराव की घोषणा भी की थी। आज मजदूर एकता केंद्र के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर असंगठित मजदूरों के लिए एक लेबर चौक बनवाने की मांग को लेकर आज 12 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल आठवें दिन चेयरमैन के आश्वासन और मजदूरों की पुरानी अनाज मंडी में अस्थायी लेबर चौक की व्यवस्था के बाद मजदूर एकता केंद्र के सदस्यों ने अपनी भूख हड़ताल स्थगित की। धरना, प्रदर्शन के बाद चेयरमैन को धरना स्थल पर आना पड़ा और उन्होंने एक मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल से मीटिंग की। मीटिंग में फैसला हुआ कि पुरानी अनाज मंडी में किसान भवन में अस्थाई तौर पर लेबर चौक की जगह दी जाएगी। साथी विक्रम ने कहा कि यह मजदूरों की एकता और संघर्ष की जीत है।

Advertisement

Advertisement
×