टैंक साफ करते वक्त दिमाग में गैस चढ़ने से मजदूर की मौत
गांव अतौलापुर स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी में शनिवार देर शाम पानी के टैंक साफ करते वक्त मजदूर बापौली निवासी राजकुमार (35) की मौत हो गई। उसे देखने टैंक में उतरे 2 अन्य मजदूर कृष्ण व इमरान गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सिवाह स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने मृतक राजकुमार के पिता रोहताश की शिकायत पर रविवार को फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज कर लिया। हालांकि राजकुमार के परिजनों व ग्रामीणों ने रात को फैक्टरी के बाहर हंगामा भी किया और मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस को दी शिकायत में रोहताश ने कहा कि राजकुमार अपनी पत्नी, 12 वर्षीय बेटी व 10 साल के बेटे के साथ गांव बापौली में रहता था। फैक्टरी मालिक ने बिना सुरक्षा उपकरणों के बेटे राजकुमार को कैमिकल वाले टैंक की सफाई करने पानी में उतार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। राजकुमार को देखने टैंक में उतरे कृष्ण व इमरान को दूसरे मजदूरों ने बचा लिया। सनौली खुर्द थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेदपाल ने बताया कि मृतक राजकुमार के पिता रोहताश की शिकायत पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और राजकुमार का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।