पॉपलर में आई बीमारी की जांच के लिए पहुंची केवीके की टीम
अरविंद शर्मा/ हप्र जगाधरी, 13 जून पॉपलर की फसल में आई यैलो रस्ट जैसी बीमारी की जांच के लिए शुक्रवार को केवीके दामला के विशेषज्ञों की टीम गांव लाकड़ में पहुंची। बीमारी को लेकर ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने इस बाबत समाचार...
Advertisement
अरविंद शर्मा/ हप्र
जगाधरी, 13 जून
Advertisement
पॉपलर की फसल में आई यैलो रस्ट जैसी बीमारी की जांच के लिए शुक्रवार को केवीके दामला के विशेषज्ञों की टीम गांव लाकड़ में पहुंची। बीमारी को लेकर ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने इस बाबत समाचार प्रकाशित किया था। किसानों को कहना था कि इससे पेड़ लगातार कमजोर हो रहे हैं। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र दामला के विशेषज्ञ डाक्टर संदीप कुमार का कहना था कि बीमारी लगातार बढ़ रही है। किसान अशोक कुमार का कहना था कि उसके एक दर्जन से ज्यादा पेड़ सूख गए हैं । किसान प्रदीप कुमार, संजीव आदि ने बताया कि टीम ने कई बीमारी ग्रस्त पेड़ों से सैंपल लिए हैं। विज्ञान केंद्र दामला के विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार व डॉक्टर संदीप कुमार ने शुक्रवार को गांव लाकड़ के किसानों से जानकारी ली। उन्होंने किसानों की मौजूदगी में बीमारी ग्रस्त पॉपलर के पेड़ों से सैंपल लिए।
Advertisement